टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया है. ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे कई टीवी सीरियलों में काम करने वाले एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि, एक्टर काफी लंबे वक्त से बीमार थे, और आज उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें:- लीना आचार्य की मौत के बाद सुर्खियों में आया उनका ये नया पोस्ट, निधन की सच्चाई जान हैरानी में लोग
55 साल की उम्र में आशीष ने कई फेमस शोज में काम किया. लेकिन अंतिम वक्त में उन्हें आर्थिक तंगी की मार ने तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि, फाइनेंशियल दिक्कत के चलते वो अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाए, और आज उन्होंने अंतिम सांस ली. मीडिया खबरों के मुताबिक आशीष राय की दोनों किडनियां ही फेल हो गई थी. इसी कारण उनका निधन हो गया. हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एक्टर ने लोगों से मदद जरूर मांगी थी. फिलहाल आशीष राय के अचानक से हुए निधन की खबर से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में हूबी हुई है.
यही नहीं जानकारी की माने तो आशीष राय को दो बार लकवा के भी स्ट्रोक आ चुके थे. पिछले साल से ही एक्टर की तबीयत काफी खराब चल रही थी. लेकिन इस साल उनका स्वास्थ पहले से भी ज्यादा बिगड़ चुका था. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि, मैं अकेला हूं इसलिए समस्याएं आती रहती हैं. क्योंकि मैनें शादी नहीं की है. अकेले जिंदगी काटना इतना आसान नहीं है. आगे बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि, अब मैं ये सोचता हूं कि, अपनी बहन के पास कोलकाता ही चला जाऊं. किसी को तो मुझे काम देना ही होगा, नहीं तो आप जानते हैं क्या होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आशीष रॉय टीवी के अलावा हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी कर चुके हैं. जी हां उन्होंने वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर ‘सुपरमैन रिटर्न्स’, ‘द डार्क नाइट’, ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’, ‘द लेजेंड ऑफ टार्जन’ और ‘जोकर’ जैसी कई फिल्मों के अलग-अलग किरदारों के लिए डबिंग की है.
ये भी पढ़ें:- टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, शोक में डूबे सभी कलाकार