नागिन 5 (Naagin 5) फेम सुरभि चंदना (Surabhi Chandna) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह पनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नागिन 5 में सुरभि के किरदार को काफी पसंद किया जाता है। सुरभि भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सुरभि अक्सर नागिन 5 के कुछ शूट वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सुरभि ने नागिन 5 का एक शूटिंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पहली बार घुटनों के बल पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके इस जज्बे को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- नेताओं को कुमार विश्वास ने दी सख्त नसीहत, Video में नेहरू और गांधी का नाम लेते हुए कही ये बात
नागिन सीरियल में सुरभि जमीन पर घुटनों के बल पर तांडव करती नजर आने वाली हैं, जिसकी प्रैक्टिस का वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फैंस सुरभि के इस तांडव को काफी पसंद कर रहे हैं और जल्द ही इसे शो में देखने के लिए उत्सुक भी हो रहे हैं। इस वीडियो को सुरभि के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।
सुरभि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘घुटनों के बल बैठकर घूमने की प्रैक्टिस मैं पहली बार कर रही हूं। कई बार रिहर्स किया है, लेकिन अभी भी इसमें काफी प्रैक्टिस की जरूरत है। ये नागिन रुकेगी नहीं।’ सुरभि के इस वीडियो पर एक्टर नकुल मेहता ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘हाय दइया, तुम शानदार नाच रही हो सुरभि।’ बता दें कि, सुरभि ने तारक मेहता के उल्टा चश्मा से छोटा सा किरदार करके डेब्यू किया था और अब वह एकता कपूर के सीरियल में काम करके खूब लोकप्रियता बटोर रही हैं।
यह भी पढ़े- समुंद्र किनारे रेत से खेलती नजर आई निया शर्मा, ब्लैक ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज